Skin cancer is one of the most dangerous forms of cancer, which completely damages the skin. To avoid this, many things have to be kept in mind to avoid this. So far the scientist has not been able to know about the true cause of cancer. Never take any skin problem lightly, it may be the symptoms of skin cancer. Check out this video to know the precaution of skin cancer...
स्किन कैंसर, कैंसर के एक खतरनाक रूपों में से एक है, जो त्वचा को पूरी तरह से नुकसान पहुंचाती है ।आपको इससे बचने के लिए कई तरीके की चीजों को ध्यान में रखना पड़ता है। अभी तक साइंटिस्ट भी कैंसर के सही कारण के बारे में नहीं जान पाए है। कभी भी त्वचा की किसी समस्या को हल्के में न ले, हो सकता है ये स्किन कैंसर के लक्षण हो । आइए जानते है कि किस तरह स्किन कैंसर के खतरों से बचा जा सकता है और क्या करना चाहिए क्या नहीं ।